Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सारण में पूर्व जिला पार्षद के बेटे की गोली मार हत्या, जांच में जुटी पुलिस

BySumit ZaaDav

जुलाई 24, 2023
GridArt 20230612 161737607

छपरा: खबर सारण जिला से है..यहां आरा के आरोहण फाइनेंस सर्विसेज लिमिटेड के कर्मी की हत्या गोली मार कर कर दी गई है.हत्या की यह वारदात जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के अपहर हाई स्कूल के समीप एसएच 104 पर हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार तरैया थाना क्षेत्र उसरी चांदपुरा निवासी पूर्व जिला पार्षद ब्रजेश सिंह के पुत्र कुणाल सिंह बाइक पर सवार होकर जा रहा था..तभी अमनौर के अपहर हाई स्कूल के समीप बाइक सवार अपराधियों ने उसे गोली मार दी,जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद अमनौर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और कुणाल को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना के बाद मृतक के परिजन छपरा सदर अस्पताल पहुंचे और उन्होंने शवों की शिनाख्त की. घटना के चश्मदीद रमेश राय ने बताया कि दो बाइक पर सवार युवक एक साथ जा रहे थे, जिसमें अपाची बाइक पर सवार युवक ने दूसरे बाइक सवार को गोली मार कर फरार हो गए जबकि गोली लगने से घायल युवक अपनी बाइक को खड़ा कर रोड पार करने की कोशिश की, लेकिन वह सड़क पर ही गिर पड़ा और दम तोड़ दिया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *