‘CISF-BSF में पूर्व अग्निवीरों को मिलेगा 10% आरक्षण, आयु में भी छूट’, मोदी सरकार का बड़ा ऐलान
केंद्र की मोदी सरकार ने अग्निवीरों को लेकर बड़ा ऐलान किया। सीआईएसएफ और बीएसएफ में पूर्व अग्निवीरों को 10 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। साथ ही उन्हें फिजिकल टेस्ट और आयु में भी छूट मिलेगी। इसे लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बड़ा फैसला लिया है।
गृह मंत्रालय (MHA) द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार, सीआईएसएफ पूर्व अग्निवीरों को फोर्स में शामिल करने के लिए तैयार है। इसे लेकर CISF के महानिदेशक ने कहा कि पूर्व अग्निवीरों को कांस्टेबल के पदों पर 10 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। साथ ही उन्हें आयु और शारीरिक दक्षता परीक्षा में भी छूट मिलेगी।
As per decision taken by MHA, CISF is geared up to induct ex-Agniveers into the force. DG CISF says they will get 10% reservation in posts of Constable & relaxation in age and Physical Efficiency Test: Ministry of Home Affairs (MHA)
— ANI (@ANI) July 24, 2024
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.