पूर्व उद्योग मंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली AIIMS में कराए गए भर्ती

PhotoCollage 20230817 183340532PhotoCollage 20230817 183340532

बड़ी खबर बिहार के सियासी गलियारे से निकलकर सामने आ रही है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन की तबीयत अचानक बिगड़ गई है, उन्हें इलाज के लिए दिल्ली AIIMS में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक, बुधवार की देर शाम पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद आनन फानन में उन्हें इलाज के लिए दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था। दिल्ली एम्स के डॉक्टरों के मुताबिक फिलहाल शाहनवाज की हालत स्थिर बनी हुई है।

IMG 20230817 WA0003IMG 20230817 WA0003

बता दें कि शाहनवाज हुसैन की पहचान बीजेपी के बड़े मुस्लिम नेता के तौर पर है। वे लंबे समय से बीजेपी के साथ जुड़े रहे हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता के साथ साथ वे पिछली नीतीश सरकार में उन्होंने उद्योग मंत्री के तौर पर अपनी भूमिका निभाई और उद्योग के क्षेत्र में बेहतर काम किए हैं।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
Recent Posts
whatsapp