केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी का सोमवार रात बेंगलुरु में निधन हो गया। उनके बेटे ने उनकी मौत की खबर सोशल मीडिया पर शेयर की। उन्होंने फेसबुक पर शेयर कर लिखा कि अप्पा का निधन हो गया। 79 वर्षीय ओमन चांडी पिछले कुछ महीनों से कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में इलाज के लिए एडमिट थे।
ओमन चांडी के निधन पर पीएम मोदी ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि चांडी जी के निधन से हमने एक विनम्र और समर्पित नेता खो दिया है, जिन्होंने केरल की प्रगति के लिए काम किया और अपना जीवन सार्वजनिक सेवा के लिए समर्पित कर दिया।
पीएम मोदी ने लिखा कि मुझे उनके साथ अपनी विभिन्न बातचीत याद है, खासकर जब हम दोनों हमारे संबंधित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के रूप में कार्य किया और बाद में जब मैं दिल्ली चला गया। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट कर कहा कि केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और एक कट्टर कांग्रेसी नेता ओमन चांडी को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि, जो जनता के नेता के रूप में खड़े थे। उनकी अटूट प्रतिबद्धता और दूरदर्शी नेतृत्व ने केरल की प्रगति पर एक अमिट छाप छोड़ी। उन्हें लोगों के प्रति उनके समर्पण और सेवा के लिए याद किया जाएगा। उनके परिवार और समर्थकों के प्रति हार्दिक संवेदना।
वेणुगोपाल बोले- कांग्रेस और केरल के लिए सबसे बड़ी क्षति
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ओमन चांडी के निधन पर कहा कि वे जननायक थे। उनका रवैया मेहनती था। आज की केरल की राजनीति में उनकी कार्यशैली की कोई तुलना नहीं है। उन्होंने कभी भी अपने स्वास्थ्य की परवाह नहीं की और केवल लोगों के लिए काम किया। उन्होंने बेंगलुरु में विपक्ष की बैठक को लेकर कहा कि ये एक बड़े स्तर की बैठक (विपक्षी बैठक) है, हमने निर्णय लिया है कि शोक संवेदना के साथ हम बैठक जारी रखेंगे।
केरल सरकार ने की दो दिन के शोक की घोषणा
केरल सरकार ने ओमन चांडी के निधन पर दो दिन के आधिकारिक शोक की घोषणा की है और मंगलवार को राज्य में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। केरल कांग्रेस अध्यक्ष के सुधाकरन ने ट्विटर पर जानकारी शेयर की।
सुधारकरन ने लिखा कि उस राजा की कहानी जिसने ‘प्रेम’ की शक्ति से दुनिया पर विजय प्राप्त की, उसका मार्मिक अंत हो गया। आज, मैं एक महान व्यक्ति, ओमन चांडी के निधन से बहुत दुखी हूं। उन्होंने अनगिनत व्यक्तियों के जीवन और उनकी विरासत को प्रभावित किया हमारी आत्मा में हमेशा गूंजता रहेगा। आरआईपी!”
युवा कांग्रेस के अध्यक्ष ने भी जताया शोक
भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने ट्विटर पर कहा, “मुझे केरल के पूर्व सीएम और वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओमन चांडी के निधन पर गहरा दुख हुआ है। वह एक दूरदर्शी, एक राजनेता और लोगों के विनम्र सेवक थे। वे लाखों लोगों के दिलों में जीवित रहेंगे। उनके परिवार और अनुयायियों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।” बता दें कि ओमान चांडी 2004-2006 और 2011-2016 के बीच दो बार केरल के मुख्यमंत्री रहे।
मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन में भी जताया शोक
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि हम एक ही वर्ष में विधान सभा के लिए चुने गए थे। इसी चरण में हम छात्र जीवन के माध्यम से राजनीतिक क्षेत्र में आए थे। हमने एक ही समय में सार्वजनिक जीवन जीया था और उन्हें विदाई देना बेहद कठिन है। ओमन चांडी केरल के सीएम पिनाराई विजयन कहते हैं कि ओमान चांडी एक सक्षम प्रशासक और लोगों के जीवन से करीब से जुड़े रहने वाले व्यक्ति थे।
बता दें कि कांग्रेस के दिग्गज नेता का बेंगलुरु में कैंसर का इलाज चल रहा था। बेंगलुरु के इंदिरा नगर में चिन्मय मिशन अस्पताल में उन्हें एडमिट कराया गया था।