बिहार की पूर्व मंत्री और आरजेडी प्रदेश उपाध्यक्ष बीमा भारती के भवानीपुर स्थित आवास पर भीषण चोरी हुई है। बेखौफ चोरों ने उनके घर को निशाना बनाया और भीषण चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
पूर्व मंत्री के घर भीषण चोरी
चोरी की वारदात उस वक्त हुई, जब घर में कोई मौजूद नहीं था। चोरों ने मुख्यद्वार सहित चार कमरों के ताले तोड़कर घर में रखे कीमती सामान उड़ा ले गये। इतना ही नहीं, चोरों ने घर में लगे CCTV कैमरे का डीवीआर भी अपने साथ ले गए, जिससे उनकी पहचान में दिक्कत आ रही है।
चोरी गए सामान का सटीक मूल्यांकन अभी नहीं हो सका है लेकिन पूर्व विधायक बीमा भारती के अनुसार चोर अष्टधातु की मूर्ति, सोने के गहने, कंबल, कपड़े और अन्य सामान ले गए हैं। फिलहाल पूर्व मंत्री के घर भीषण चोरी की वारदात की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची है और पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गयी है।
घटना की जानकारी मिलते ही धमदाहा अंचल पुलिस निरीक्षक कौशल कुमार, भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार, अवर निरीक्षक संजीव रंजन लाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने अपराधियों की सुराग जुटाने के लिए जिला मुख्यालय से फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को भी बुलाया है।
कैसे सामने आई चोरी की घटना
पूर्व विधायक बीमा भारती ने बताया कि घटना के समय वे अपने भिठ्ठा आवास पर परिवार के साथ थीं। उनके भवानीपुर स्थित आवास की देखभाल गुड़िया मंडल और उसका सहयोगी रामचंद्र मंडल करते थे। कुछ दिनों पहले गुड़िया मंडल अपने मायके गई हुई थी जबकि रामचंद्र मंडल गुरुवार रात करीब 10:30 बजे अपने मां का इलाज करने के लिए घर चला गया था।
शुक्रवार सुबह जब रामचंद्र मंडल वापस लौटा तो उसने मुख्य द्वार को अंदर से बंद पाया। गेट फांदकर अंदर जाने के बाद उसने देखा कि घर के चार कमरों के ताले टूटे हुए थे। उसने तुरंत बीमा भारती और गुड़िया मंडल को इस घटना की जानकारी दी और फिर भवानीपुर थाने जाकर पुलिस को सूचित किया।
2018 में भी हुई थी बड़ी चोरी
यह पहली बार नहीं है, जब पूर्व विधायक के घर चोरी हुई है। इससे पहले, 21 जनवरी 2018 को भी उनके भवानीपुर स्थित आवास में बड़ी चोरी हुई थी। उस समय बीमा भारती बिहार सरकार में गन्ना उद्योग मंत्री थीं। चोरों ने उनके लाइसेंसी पिस्टल सहित 10 लाख रुपये से अधिक के जेवरात और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिए थे। सात साल बीतने के बाद भी पुलिस उस चोरी का पूरी तरह उद्भेदन नहीं कर सकी है, और उनका लाइसेंसी पिस्टल भी अब तक बरामद नहीं हुआ है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.