शिवहर में बागमती नदी की उड़ाही पर पूर्व सांसद आनंद मोहन ने लगायी रोक, जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग

Anand Mohan 6

पूर्व सांसद आनंद मोहन का शिवहर में आज फिर से जलवा देखा गया। जिले के बागमती नदी की पुरानी धारा की हो रही उड़ाही पर पूर्व सांसद ने रोक लगाते हुए कहा की जब तक प्रशासन और किसानों के बीच सहमति नहीं बनती है तब तक कार्य बंद रहेगा। बागमती नदी को गंडक से जोड़ने के लिए पुरानी धार की उड़ाही पिछले एक सप्ताह से हो रही थी। जहां दर्जनों बुलडोजर पुरानी धार की उड़ाही में जुटे थे। जिसके कारण  सैकड़ो घर और हजारों लोग विस्थापित हो रहे थे।

उड़ाही कार्य का लगातार ललुआ, सुगीया महुआवा समेत कई गांव के लोग धरना प्रदर्शन कर काम पर रोक लगाने की मांग जिला प्रशासन से कर रहे थे। लेकिन जिला प्रशासन इस पर कोई सुनवाई नहीं कर रहा था। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पूर्व सांसद आनंद मोहन की दी। पूर्व सांसद आनंद मोहन आज ललुआ और सुगिया पहुंचकर आम लोगों की समस्या से रूबरू हुए। इस दौरान मोहन ने निर्माण कंपनी के अधिकारी एवं जिलाधिकारी से बात की।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.