लोकसभा चुनाव के आखिरी और सातवें चरण में प्रचार के लिए पूर्व सांसद आनंद मोहन गया और अतरी के जेठियन में जनसभा को संबोधित किया. बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन जहानाबाद लोकसभा सीट से जदयू प्रत्याशी चंदेश्वर चंद्रवंशी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान आनंद मोहन ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की जमकर प्रशंसा की. दोनों को गरीबों के मसीहा बताया. चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाई. वहीं इंडी गठबंधन पर जमकर बरसे।
पीएम और सीएम ने गरीबों की भावना को समझा: आनंद मोहन ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा चाय बेचने वाले नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने. उन्होंने गरीबों की भावनाओं को समझा और सभी गरीबों के लिए 5 किलो अनाज फ्री कर दिए. इस तरह प्रधानमंत्री गरीबों के मसीहा साबित हुए हैं. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गरीबों के बच्चे के लिए पोशाक योजना की शुरुआत कर दी. इस तरह गरीबों के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री मसीहा साबित हुए।
अतरी के जेठियन में की सभा: बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन और शिवहर संसदीय क्षेत्र के जदयू उम्मीदवार लवली आनंद ने अतरी के जेठियन में चुनावी सभा की. इस दौरान उनके समर्थकों की काफी भीड़ जुटी थी. पैदल चलकर भी आनंद मोहन ने चंदेश्वर चंद्रवंशी के लिए वोट मांगे. आनंद मोहन ने दावा किया कि बिहार के सभी सीटों पर एनडीए की जीत होगी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के आने से पहले बिहार का हाल बहुत बुरा था. उन्होंने लालू राबड़ी कालखंड के कथित जंगल राज की भी याद दिलाई और कहां की ऐसे लोगों से दूर रहिए।
चंदेश्वर चंद्रवंशी और सुरेंद्र प्रसाद यादव में टक्कर: जहानाबाद लोकसभा संसदीय क्षेत्र से जदयू के चंदेश्वर चंद्रवंशी और राजद के सुरेंद्र प्रसाद यादव के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है. हालांकि लड़ाई त्रिकोणात्मक हो सकती है, लेकिन अंतिम दिन के चुनाव प्रचार के बाद सीधी लड़ाई इन दोनों प्रत्याशियों के बीच ही मानी जा रही है. पिछली बार 2019 में चंदेश्वर चंद्रवंशी ने इस लोकसभा सीट से जीत दर्ज की थी. उन्होंने सुरेंद्र यादव को हराया था. एक बार फिर से इन दोनों के बीच टक्कर है और यह चुनाव काफी संघर्ष वाला होगा. हालांकि निर्दलीय प्रत्याशी दोनों ही दलों के लिए परेशानी का सबक बने हुए हैं।