पूर्व अफसर के पास सौ करोड़ रुपये की संपत्ति

Rajveer singh0223

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) की लखनऊ और मेरठ टीम के छापे में राजकीय निर्माण निगम के पूर्व अपर परियोजना प्रबन्धक राजवीर सिंह की 100 करोड़ से ऊपर की संपत्ति पता चलने का दावा किया गया है।

पहले दिन करीब 50 करोड़ रुपए की संपत्ति मिलने का खुलासा विजिलेंस ने किया था। कार्रवाई के दौरान तीन कंपनियों का पता चला है। गाजियाबाद में करोड़ों की जमीन के दस्तावेज मिले। कृषि योग्य ये जमीन राजवीर व उनकी पत्नी के नाम है। इसके साथ ही कई बैंक खातों व शेयर, म्यूचुअल फंड का पूरा ब्योरा भी मिल गया है। विजिलेंस के अफसरों का कहना है कि राजवीर और उनकी पत्नी के नाम मिली सम्पत्ति एक अरब रुपए से ज्यादा की बताई जा रही है। पर, इसमें कई कीमतों का आंकलन एजेन्टों ने किया है। राजवीर सिंह के घर से गाजियाबाद में दो एकड़ कृषि योग्य जमीन के अलावा अलीगढ़ के आठ प्लाटों की रजिस्ट्रियां भी मिली हैं।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.