पूर्व पैक्स अध्यक्ष गिरफ्तार, किसानों के नाम से फर्जी खरीद दिखाकर 30 लाख गबन का आरोप

IMG 9411

पुलिस ने जिले में धान खरीदने के बाद चावल जमा नहीं कराने के आरोप में सुमेर प्रसाद को अरेस्ट किया है. मामला जिले के रफीगंज प्रखण्ड के दुगुल पंचायत का है. उस पर 30 लाख रुपये गबन करने का गंभीर आरोप है.

30 लाख रुपये गबन का आरोप: दरअसल पूर्व पैक्स अध्यक्ष सुमेर प्रसाद के खिलाफ रफीगंज प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी विकास कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी. उस पर आरोप है कि उसने किसानों के नाम से फर्जी खरीद दिखाकर पैक्स को मिले कैश क्रेडिट खाते से राशि निकालकर हड़प लिया. उस पर 30 लाख रुपये निकालने का आरोप लगाया गया है.

पूर्व पैक्स अध्यक्ष सुमेर प्रसाद गिरफ्तार: वहीं, जब मामले की जांच करवाई गई तो पता चला कि गोदाम में धान ही नहीं है. इसके बाद सहकारिता विभाग हरकत में आया और उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई. 30 लाख रुपये का धान किसानों से खरीदकर गबन करने का मामला दर्ज हुआ. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की.

क्या बोले थानाध्यक्ष?: इस बारे में थानाध्यक्ष इमरान आलम ने बताया कि प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी विकास कुमार ने दुगुल पैक्स के पूर्व अध्यक्ष सुमेर प्रसाद के खिलाफ करीब 30 लाख रुपये के गबन का आरोप लगाते हुए कांड संख्या 221/24 प्रतिवेदित कराया था. किसानों से धान खरीद के नाम पर 30 लाख रुपये गबन मामले में पूर्व पैक्स अध्यक्ष दुगुल को गिरफ्तार किया गया है.

“औरंगाबाद जिले के कासमा थाने में 30 लाख रुपये के गबन की शिकायत दर्ज कराई गई थी. जांच के बाद पुलिस ने दुगुल पैक्स के पूर्व अध्यक्ष और मामले में मुख्य अभियुक्त सुमेर प्रसाद को गिरफ्तार किया गया है. संदर्भ में आवश्यक कार्रवाई के उपरांत जेल भेज दिया गया है.”- इमरान आलम, थानाध्यक्ष, कासमा थाना