पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की पुण्यतिथि, खड़गे ने दी श्रद्धांजलि

Pranab Mukherjee

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को पुण्यतिथि पर नमन करते हुए आज राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्री खडगे ने पूर्व राष्ट्रपति को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके एक वक्तव्य को उद्धृत कर कहा “भारत की असली ताकत उसके गणतंत्र में निहित है-उसकी प्रतिबद्धता के साहस में, उसके संविधान की दूरदर्शिता में और उसके लोगों की देशभक्ति में है।”

उन्होंने कहा “पांच दशकों से अधिक समय तक सार्वजनिक जीवन और कांग्रेस पार्टी में अपनी असंख्य भूमिकाओं में, उन्होंने हर पद पर अपने ज्ञान, अनुभव और नेतृत्व कौशल का अनूठा मिश्रण पेश किया जिससे महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए जिससे संसदीय लोकतंत्र मजबूत हुआ।”

कांग्रेस पार्टी ने भी अपने आधिकारिक पेज पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहा “राष्ट्र एक दूरदर्शी नेता और भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को याद कर रहा है। अपने आर्थिक सुधारों के लिए प्रसिद्ध श्री मुखर्जी ने देश की नीतियों को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। राष्ट्र के प्रति उनकी दशकों की सेवा और समर्पण को हमेशा याद किया जाएगा।”

श्री मुखर्जी का जन्म 11 दिसंबर 1935 को हुआ था और 31 अगस्त 2020 को उन्होंने अंतिम सांस ली।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.