राजघाट पर बनेगी पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की समाधि, केंद्र सरकार ने जगह को दी मंजूरी

fa3d489585c7395f1b46a0da5e8adf531736255932541843 original

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने राजघाट पर राष्ट्रीय स्मृति परिसर में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की समाधि बनाने का फैसला किया है। कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद इसकी जानकारी दी।

शर्मिष्ठा मुखर्जी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात हुई। पीएम और उनकी सरकार को मेरे बाबा (प्रणब मुखर्जी) के लिए स्मारक बनाए जाने के फैसले के लिए शुक्रिया और आभार। अपने पोस्ट के साथ शर्मिष्ठा ने शहरी विकास मंत्रालय की तरफ से एक जनवरी को भेजे पत्र को भी साझा किया है। इसमें समाधि बनाने के निर्णय की जानकारी दी गई है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Related Post