Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष निलंबित

ByKumar Aditya

सितम्बर 4, 2024
Sandeep ghosh jpg

कोलकाता, एजेंसी। पश्चिम बंगाल सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को मंगलवार को निलंबित कर दिया।

सीबीआई ने कथित भ्रष्टाचार के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार किया था। आदेश में कहा गया कि घोष के खिलाफ चल रही आपराधिक जांच के मद्देनजर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। घोष के खिलाफ सीबीआई दो समानांतर जांच कर रही है। एक महिला डॉक्टर के दुष्कर्म और हत्या का मामला है जबकि दूसरा उनके कार्यकाल के दौरान आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में वित्तीय अनियमितताओं से जुड़ा है।

घटना के विरोध में तीन हस्तियों ने राज्य पुरस्कार लौटाए

कोलकाता। आरजी कर अस्पताल में डॉक्टर से दरिंदगी मामले को लेकर जारी विरोध के बीच पश्चिम बंगाल की तीन प्रमुख मंच और फिल्म हस्तियों ने मंगलवार को राज्य सरकार द्वारा उन्हें दिए गए सम्मान वापस करने की घोषणा की। सम्मान लौटाने वालों में अभिनेता सुदीप्ता चक्रवर्ती, जिन्हें बारीवाली जैसी राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मों के लिए जाना जाता है, के अलावा थिएटर कलाकार बिप्लब बंद्योपाध्याय और अभिनेता चंदन सेन शामिल हैं।