सबौर। बाईपास थाना क्षेत्र के जगदीशपुर प्रखंड अंतर्गत बैजानी पंचायत के जमीन फुलवरिया गांव में सात दिवसीय भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ के चौथे दिन गुरुवार को मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे पहुंचे। कथा वाचक जगतगुरु अनंताचार्य जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि सनातन धर्म को एक होने की आवश्यकता है। एक रहेंगे तो नेक रहेंगे। इसके बाद कथा वाचक महाराज से कथा सुना। इस मौके पर श्रद्धालु कथा सुनकर मुग्ध हो गए।