Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने महेशी में अरुण कुमार सिंह की धर्मपत्नी को दी श्रद्धांजलि

ByKumar Aditya

अप्रैल 27, 2025
IMG 20250427 WA0170 scaled

भागलपुर, सुल्तानगंज — भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे आज सुल्तानगंज प्रखंड के महेशी गांव पहुंचे, जहां उन्होंने अपने पुराने मित्र एवं भाजपा भागलपुर के वरिष्ठ नेता अरुण कुमार सिंह की धर्मपत्नी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की।

चौबे ने दिवंगत आत्मा को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और अगुवानी घाट पर आयोजित अंतिम संस्कार में भी सहभागिता की। इस अवसर पर उन्होंने दिवंगत श्रीमती सिंह को एक धर्मपरायण, सरल स्वभाव की एवं कर्मठ महिला बताते हुए कहा कि वे जनसंघ काल से भारतीय जनता पार्टी के कार्यों और विचारधारा से जुड़ी रहीं।

चौबे ने कहा,

“स्वर्गीय श्रीमती सिंह का निधन न केवल अरुण कुमार सिंह जी के परिवार के लिए, बल्कि हम सभी के लिए एक अपूरणीय क्षति है। मैं उन्हें शत-शत नमन करता हूं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें तथा परिवारजनों को इस कठिन समय में धैर्य और संबल प्रदान करें।”

श्रद्धांजलि सभा के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की।

इस मौके पर कई स्थानीय गणमान्य नागरिक, भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीण भी मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *