Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर भाजपा जिला प्रवक्ता के परिवार से मिले पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन

ByRajkumar Raju

सितम्बर 19, 2023
PhotoCollage 20230919 095415927

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह केंद्रीय मंत्री व बिहार विधान परिषद के सदस्य सैयद शाहनवाज हुसैन के भागलपुर आगमन होने पर उन्हें भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार से जानकारी प्राप्त हुआ कि भागलपुर लोकसभा संयोजक सोशल मीडिया सह भागलपुर भाजपा के जिला प्रवक्ता इंदु भूषण झा सपरिवार विगत दस दिनों से डेंगू बुखार से पीड़ित हैं।

खबर मिलने के उपरान्त सुरखीकल तिलकामांझी स्थित इंदु भूषण झा के आवास पर जाकर पुरे परिवार का कुशल क्षेम लिए और उन्होंने सपरिवार को जल्द स्वस्थ होने की कामना की। मौके पर जिला प्रवक्ता इंदु भूषण झा के पिता गिरीश चंद्र झा के द्वारा राष्ट्रीय प्रवक्ता सह केंद्रीय मंत्री व बिहार विधान परिषद के सदस्य सैयद शहनवाज हुसैन एवं भागलपुर भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य सैयद शाहनवाज हुसैन के प्रतिनिधि नभय कुमार चौधरी, जिला अध्यक्ष संतोष कुमार, जिला उपाध्यक्ष नितेश सिंह, जिला मंत्री मनीष दास, सुमन भारती,सुधीर भगत, सोमनाथ शर्मा, निर्दोष कुमार मिश्रा समेत दर्जनों कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *