Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

रौनक के परिवार से मिले पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज़ हुसैन

ByKumar Aditya

अगस्त 17, 2024
IMG 20240817 WA0016 jpg

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज़ हुसैन ने दवा व्यवसायी की हत्या के मामले में शामिल अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

शनिवार को वह मृतक के पिता बलराम केडिया के घर जाकर उनसे मुलाकात की। घटना पर शोक संवेदना व्यक्त कर उन्हें ढांढस दिया।

केडिया परिवार को आश्वस्त करते हुए कहा कि शाहनवाज हुसैन ने कहा कि सुशासन की सरकार मे अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।नीतीश कुमार की सरकार सुशासन के रास्ते पर चलती है।अपराधी से कोई समझौता नहीं करती है।वे न्याय की लड़ाई में उनके साथ हैं और हर संभव सहायता प्रदान करेंगे।

इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार,नितेश सिंह,जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी,प्रदीप जैन,निरंजन साह,सुधीर भगत उपस्थित रहे।