आईसीसी टी20 विश्व कप के साथ ही भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल भी खत्म हो जाएगा। ऐसे में बीसीसीआई अभी से भारतीय टीम के लिए अगले हेड कोच की तलाश करने में लगी है। टीम इंडिया का हेड कोच बनने के लिए कई दिग्गज खिलाड़ियों को ऑफर किया जा चुका है, लेकिन कई खिलाड़ी इसके लिए मना भी कर चुके हैं। बीसीसीआई ने ऐलान किया है कि 27 मई तक हेड कोच बनने के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस बीच एक ऐसा संकेत मिला है, जिसके आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि बीसीसीआई के लिए अगले हेड कोच का इंतजार जल्द खत्म हो सकता है।
https://x.com/ESPNcricinfo/status/1793688343655403643
कई खिलाड़ी जिम्मेदारी लेने से कर चुके हैं मना
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग को हेड कोच बनाने के लिए अप्रोच किया गया, लेकिन पूर्व दिग्गज ने इसके लिए साफ मना कर दिया। इसके अलावा राहुल द्रविड़ ने भी अपना कार्यकाल बढ़ाने से इनकार कर दिया था। इस बीच गौतम गंभीर का भी नाम सामने आ रहा था कि वह अगले हेड कोच बन सकते हैं, लेकिन इस बीच एक ऐसा नाम सामने आया है, जो लिस्ट में भी नहीं थे। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स है। खास बात है कि खिलाड़ी ने खुद हेड कोच बनने के संकेत दे दिए हैं। अगर वह इस जिम्मेदारी को संभालने के लिए सचमुच तैयार हैं, तो टीम इंडिया के लिए यह काफी बेहतर होगा।
https://x.com/SohelVkf/status/1790376782840938768
पूर्व दिग्गज ने हेड कोच पर क्या कहा
बता दें कि एबी डिविलियर्स ने यह बयान ‘न्यूज 18’ से बात करते हुए दिया है। उनसे जब पूछा गया कि क्या आप भविष्य में भारतीय टीम की कमान संभाल सकते हैं। इस पर डिविलियर्स ने कहा कि मुझे नहीं पता मैं यह जिम्मेदारी संभालूंगा या फिर नहीं, लेकिन इतना जरूर है कि मैं इस जिम्मेदारी को काफी एंज्वाय करूंगा। नई जिम्मेदारी से नई चीजें सीखने का मौका मिलता है। जैसे-जैसे आगे बढ़ते जाऊंगा, मैं सीखता जाऊंगा। बीते कुछ समय में मुझे काफी कुछ सीखने को मिला है, जो मैं 40 साल की उम्र तक नहीं सीख सका था। जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं, तो बहुत कुछ स्पष्ट दिखने लगा है। उन्होंने आगे कहा कि कभी भी किसी चीज के लिए मना नहीं करना चाहिए, क्योंकि वहां से कुछ नया निकलकर आता है। मैं कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों और टीमों के साथ काम करना पसंद करूंगा।