प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भागलपुर यात्रा की तैयारी युद्धस्तर पर की जा रही है। 24 फरवरी को पीएम मोदी की सभा हवाई अड्डा मैदान में होगी। चुनावी सभाओं से इतर कोई प्रधानमंत्री पहली बार भागलपुर से राष्ट्रीय कार्यक्रम का आगाज करेंगे। 24 फरवरी को कृषि विभाग की ओर से आयोजित पीएम किसान सम्मान निधि योजना की नई किस्त प्रधानमंत्री मोदी भागलपुर से जारी करेंगे। डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने सभी कार्यालय प्रधान को पत्र जारी कर कहा कि प्रस्तावित आगमन को लेकर अपने-अपने विभाग या कार्यालय से संबंधित आवश्यक तैयारी पूरा करें। कार्यालय प्रधानों के कामकाज की निगरानी के लिए नगर आयुक्त, डीडीसी और तीनों एडीएम को जिम्मेदारी दी गई है।
इधर, हवाई अड्डा मैदान में पीएम की सभा को लेकर भवन निर्माण विभाग द्वारा काम शुरू कर दिया गया है। विभाग ने अतिअल्पकालीन निविदा निकालकर कार्यक्रम स्थल के पास जर्मन हैंगर टेंट और ग्राउंड की बैरिकेडिंग कराने के लिए ठेका एजेंसी को आमंत्रित किया है। करीब 50 हजार वर्ग फीट का चार हैंगर टेंट बनेगा। यानी दो लाख वर्गफीट में टेंट लगेगा। टेंट में 4.50 लाख वर्ग फीट का गलीचा (ग्रीन कॉइर) लगेगा। करीब 80 हजार वर्ग फीट की बैरिकेडिंग होगी। जिसमें स्टेज के पास कारपेटिंग, पैसेज, हैंगर, डी-एरिया और वीआईपी एरिया के पास बैरिकेड लगायी जाएगी। करीब 15 हजार वर्ग फीट का 1200 गुना 6 फीट का प्रिंटेड रेड कार्पेट लगाया जाएगा। जिस पर चढ़कर पीएम हवाई पट्टी से मंच तक आएंगे। कार्यपालक अभियंत राकेश रंजन ने बताया कि निविदा 13 फरवरी को खुलेगी। ठेका एजेंसी की न्यूनतम दर का अनुमोदन अधीक्षण अभियंता करेंगे। 22 फरवरी तक सामग्रियों की आपूर्ति और अधिष्ठापन कराना ठेका एजेंसी के लिए अनिवार्य होगा।
पीएम मोदी की किसान सभा के दौरान सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में दिल, दिमाग व किडनी के मरीजों के लिए आईसीयू व इंडोर सेवा शुरू रहेगी। शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. केके सिन्हा व मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. हेमशंकर शर्मा ने सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों पदाधिकारियों ने सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में सुविधाओं के इजाफा की संभावनाओं को तलाशा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा भागलपुर में 24 फरवरी को है। जिला कृषि पदाधिकारी प्रेमशंकर प्रसाद ने बताया कि किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त इसी सभा में जारी करेंगे। भागलपुर में 2.5 लाख लाभुक हैं। पीएम किसान सम्मान निधि के एक लाख लाभुकों के इस सभा में मौजूद रहने की संभावना है। इसके साथ विभाग के द्वारा झांकी भी निकाली जाएगी।