पटना, मुख्य संवाददाता। राज्य भर में चार सौ आधार सेवा केंद्र और शुरू किये जाएंगे। इसकी तैयारी डाक विभाग बिहार सर्किल ने कर लिया है। आधार केंद्रों की संख्या बढ़ने से जीरो से पांच साल तक के बच्चों का आधार कार्ड बनाने में तेजी आएगी।
आधार सेवा केंद्र की संख्या के अनुसार डाक कर्मी भी प्रशिक्षित किये जा रहे हैं। इसके लिए डाक विभाग बिहार सर्किल ने ग्रामीण डाक सेवक को प्रशिक्षण देना शुरू किया है। प्रशिक्षण का काम जनवरी तक पूरा कर लिया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद आठ हजार डाक कर्मी द्वारा आधार कार्ड बनाने का काम शुरू किया जाएगा।
लोगों को होती थी परेशानी
बता दें कि चार सौ आधार केंद्र खुलने के बाद राज्यभर में 803 आधार सेवा केंद्र की संख्या हो जाएगी। ये सभी केंद्र डाक घरों से संचालित होंगी। इससे डाक घर में जाकर आधार कार्ड बनाने के लिए जद्दोजहद नहीं करनी होगी। ना ही लंबी लाइन में खड़ा होना होगा। अभी तक राज्य भर में 403 आधार सेवा केंद्र था। इससे लोगों को परेशानी होती थी। नए केंद्र से आम लोगों को सहूलियत होगी।