कोहरे के चलते चार सौ विमान, दर्जनों ट्रेनें लेट
नई दिल्ली। दिल्ली में घने कोहरे के चलते शुक्रवार को 400 से अधिक विमानों ने देरी से उड़ान भरी। दूसरी तरफ, 40 से ज्यादा ट्रेन विभिन्न स्टेशनों पर देरी से पहुंची, जबकि 35 गाड़ियां देरी से रवाना हुई।
राजधानी में शुक्रवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। विमान एवं रेल सेवा पर इसका सबसे अधिक प्रभाव देखने को मिला। घने कोहरे के बीच भी दिल्ली एयरपोर्ट पर विमानों की उड़ान चलती रही। विमानों के उतरने के लिए रनवे विजुअल रेंज पर्याप्त रही। इसके चलते किसी भी विमान को दूसरे एयरपोर्ट के लिए डाइवर्ट नहीं किया गया। कैट-3 को छोड़कर अन्य विमानों की उड़ान में समय को लेकर यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
दिल्ली में ग्रैप-3 की पाबंदियां फिर लागू
नई दिल्ली। दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने के साथ ग्रैप तीन की पाबंदियां लागू कर दी गई हैं। इसके तहत निजी निर्माण और ध्वस्तीकरण कार्यों पर रोक लगा दी गई। बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल वाहनों पर दिल्ली और एनसीआर के जिलों में पाबंदी लग जाएगी।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.