Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार के 2 अनुमंडलों में महिला IPS समेत चार IPS अफसरों की SDPO में हुई पोस्टिंग,जानें….

ByLuv Kush

फरवरी 8, 2025
IMG 0782

बिहार सरकार ने आज 7 आईपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण पदस्थापन किया है। इस संबंध में गृह विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी की गई है। स्थानांतरण की लिस्ट में एक ADG और एक IG रैंक के भी अफसर हैं।

वहीं पांच नए IPS अधिकारी जिनमें 2 महिला हैं, स्थानांतरित किया गया है।2021 बैच के आईपीएस अधिकारी और मोतिहारी सदर – 1 के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिखर चौधरी को अपने ही वेतनमान में सारण का ग्रामीण एसपी बनाया गया है ।

वहीं 2021 बैच की महिला आईपीएस अधिकारी दीक्षा जो वर्तमान में सीआईडी में सहायक पुलिस अधीक्षक के तौर पर पदस्थापि थीं, इन्हें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एक पटना नगर के पद पर पदस्थापित किया गया है। ट्रेनी ASP सारण मोहिबुल्लाह अंसारी को मोतिहारी के पकड़ी दयाल अनुमंडल का अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनाया गया है। 2022 बैच की महिला आईपीएस अधिकारी दिव्यांजलि जायसवाल जो ट्रेनी ASP नालंदा हैं, इन्हें रामनगर का अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनाया गया है। जबकि ट्रेनी एएसपी गया शिवम धाकड़ को मोतिहारी सदर वन का अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनाया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *