कालेज आफ कामर्स आर्ट्स एंड साइंस के स्थापना दिवस सह डायमंड जुबली समारोह में मंगलवार को मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि बिहारियों ने देश को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. महंगाई, बेरोजगारी और संप्रादायिकता देश की सबसे बड़ी समस्या है. इस पर केंद्र सरकार बात नहीं करती. राज्य में 1.75 लाख शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया जल्द पूरी हो जाएगी. परीक्षा हो चुकी हैं. सत्यापन का काम चल रहा है।
लोगो ने बोला अनपढ़
पुलिस और स्वास्थ्य विभाग में जल्द ही चार लाख से अधिक पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. 2025 तक 10 लाख बहाली की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. पांच लाख पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होने को है. यह पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिचाई, सुनवाई व कार्रवाई की सरकार है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग अपने स्वार्थ में बिहार को बदनाम कर रहे हैं. राजनीति में आने के बाद लोगों ने बोला अनपढ़ हैं, हम तो स्पोर्ट्स मैन थे. ड्राप आउट हो गए, लेकिन हम दो-दो मुख्यमंत्री के बेटे हैं।
विपक्षी उस समय की सरकार को जंगल राज कहते हैं, लेकिन जंगल राज रहता तो हम डिग्री नहीं बनवा लेते. प्रधानमंत्री की डिग्री पर सवाल उठाने वालों को जेल भेजा जा रहा है. इस अवसर पर शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर, खान एवं भूतत्व मंत्री रामानंद यादव व जद यू के विधान पार्षद नीरज कुमार व प्रधानाचार्य प्रो. इंद्रजीत प्रसाद राय समेत अन्य उपस्थित थे।