पटना की चार फ्लाइट रद्द, दिल्ली से आ रहा विस्तारा का विमान कोलकाता डायवर्ट

GridArt 20240107 105011029

बिहार की राजधानी पटना में खराब मौसम की वजह से विमान सेवा पर खासा असर पड़ा। पटना एयरपोर्ट पर शनिवार को चार फ्लाइट रद्द कर दी गई, जबकि आठ विमान देरी से आए और गए। एयरपोर्ट पर पहली फ्लाइट सुबह साढ़े 11 बजे लखनऊ से उतरी। इससे पहले दृश्यता कम के कारण विमानों को हवा में चक्कर लगाना पड़ा। एयरपोर्ट पर घने कोहरे की वजह से सुबह 10 बजे तक विजिबिलटी मात्र 900 मीटर दर्ज की गई। इसके बाद आंशिक रूप से दृश्यता में सुधार आया।

कम दृश्यता की वजह से दिल्ली पटना विस्तारा एयरलांइस की फ्लाइट को हवा में चक्कर लगाना पड़ा। बहुत देर तक पायलट को लैंडिंग में सफलता नहीं मिली तो, उस फ्लाइट को कोलकाता के लिए डायवर्ट कर दिया गया। बाद में यह फ्लाइट 4 घंटे की देरी से पटना पहुंची। रद्द होने वाले विमानों में 6ई 6719/432 हैदराबाद-पटना-हैदराबाद, 6 ई 2769/2134- दिल्ली-पटना-दिल्ली, 6ई 255/805- बेंगलुरु-पटना-बेंगलुरु और 6ई 925/6902 रांची-पटना-रांची शामिल रही।

लेटलतीफ विमानों में स्पाइस जेट की एसजी 8721 दिल्ली पटना सवा तीन घंटे, कोलकाता से आने वाली 6ई 6917 उड़ान 53 मिनट की देरी से शाम 3:35 बजे की जगह शाम 4:24 बजे पहुंची। 6ई2425 दिल्ली पटना फ्लाइट 18 मिनट, 6ई632 कोलकाता पटना फ्लाट शाम 5:20 बजे की जगह शाम 6:11 बजे पहुंची। इसके अलावा 6ई6451 बेंगलुरू पटना 25 मिनट की देरी से और 6ई2695 दिल्ली पटना 20 मिनट लेट पहुंची।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.