दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत, तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा; गुस्साए लोगों ने किया भारी बवाल

IMG 1707IMG 1707

बड़ी खबर वैशाली से आ रहा है, जहां दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत लालगंज फकुली रोड में बाइक सवार दो युवक को कुचलकर भाग रहे ट्रक ने बेलसर थाना क्षेत्र के मौना चौक के निकट एक महिला समय तीन लोगों को कुचल दिया।

इस घटना में बाइक सवार दो युवक की मौत हो गई। वही बेलसर मौना चौक के निकट एक महिला और एक व्यक्ति की मौत हो गई है। फकुली में हुए हादसे में मृत हुए लोगों की पहचान गोरौल थाना के रहने वाले कुणाल कुमार एवं हरसेर निवासी धीरज कुमार साह के रूप में हुई है जबकि बेलसर मोना चौक पर हादसे में जमुना राय की पत्नी कृष्णा देवी एवं बहोरखा निवासी नागेंद्र महतो की मौत हो गई है।

वहीं इस हादसे में करनेजी निवासी शंभू सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सभी को अस्पताल लाया। घायल शंभू सिंह का इलाज चल रहा है। जबकि मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

घटना के बाद मृतक के परिवार के लोगों का रोते-रोते बुरा हाल है। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने लालगंज फाकुली घोरावल सरैया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। स्थानीय थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाने बुझाने में जुटी है।

whatsapp