कटिहार। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक ने छापेमारी कर न्यू मार्केट स्थित एक निजी होटल से 66 किलो चांदी की जेवरात को जब्त किया गया है। चांदी का अवैध रूप से कारोबार करने के आरोप में चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। जब्त चांदी की कीमत लगभग 70 लाख है।
अवैध जेवरात के साथ गिरफ्तार सभी आरोपी पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के हललपुर धानतल्ला के रहने वाले हैं। यह जानकारी संवाददाता सम्मेलन में गुरुवार को अपर पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल से भारी मात्रा में अवैध चांदी की जेवरात के साथ पश्चिम बंगाल से चार लोग नगर थाना क्षेत्र के किसी होटल में ठहरे हैं। सूचना पर पुलिस ने विभिन्न होटलों में पुलिस टीम पहुंच कर संबंधित व्यक्ति के ठहरने की जानकारी प्राप्त की। इसके बाद एएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने वीडियो कैमरे के साथ न्यू मार्केट रोड स्थित एक निजी होटल में छापेमारी की।
छापेमारी में पुलिस ने 7 अलग-अलग बैग में रखे हुए चांदी की जेवरात के साथ चार लोगों को हिरासत में लेकर थाना लाया गया। थाना में आरोपियों से जब्त पांच बैग की तलाशी लेने पर उनमें बिना हॉलमार्क के चांदी से बने 66 किलो के जेवरात रखे मिले। गिरफ्तार तस्करों की पहचान बंगाल के नादिया जिले के सानू विश्वास, गौतम विश्वास, विजय विश्वास, अजीत घोष के रूप में हुई है।
अवैध व्यापार में शामिल कारोबारियों के नाम बताए
एएसपी ने बताया कि आरोपियों द्वारा पूछताछ में उन व्यापारियों के नाम का खुलासा किया गया जो सोने-चांदी के जेवरात का अवैध कारोबार दीपावली व अन्य पर्व पर करते हैं। एएसपी ने बताया कि सानू के पास से बरामद एक बैग से 9427.5 ग्राम चांदी का बना हुआ जेवरात, गौतम के पास से जब्त एक बैग से चांदी के 13.997 किलो के जेवरात और विजय के पास से जब्त बैग से 42.770 के किलो चांदी से बने जेवरात जब्त किए गए। उन्होंने सभी आरोपियों को मेडिकल जांच कराने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।