इंडो-नेपाल सीमा क्षेत्र से SSB के हत्थे चढ़े दो अमेरिकी नागरिक समेत चार लोग

Arrested 1

मधुबनी में एसएसबी ने भारत-नेपाल सीमा से दो विदेशी नागरिकों समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों विदेशी नागरिक अमेरिका के रहने वाले हैं और पति-पत्नी है जबकि दो भारतीय नागरिक हैं। दोनों अमेरिकी दंपति पिछले चार दिनों से अवैध तरीके से भारत में रह रहे थे, जिसकी भनक लगते ही 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने उन्हें धर दबोचा।

जयनगर में भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 48वीं यह कार्रवाई बीओपी बेतौंहा चेक पोस्ट के पास की है। बताया जा रहा है कि एसएसबी की ड्यूटी पार्टी, जिसका नेतृत्व एएसआई (जीडी) जयेंद्र सिंह कर रहे थे, उन्हें भारत से नेपाल की ओर जाने वाले दो विदेशी नागरिकों और उनके साथ दो भारतीय नागरिकों को भारतीय पिलर नंबर-269/6 के पास रोका, जो भारतीय क्षेत्र में लगभग 800 मीटर भीतर स्थित है।

चारो की पहचान यूएसए के कैलिफोर्निया स्थित वुडलैंड निवासी 64 वर्षीय क्रेग एलन मूर और उनकी 52 वर्षीय पत्नी मुन्नी साह के रूप में हुई है वहीं मधुबनी के जयनगर निवासी सोनू कुमार गुप्ता और राम हृदय सिंह को भी एसएसबी ने पकड़ा है। एसएसबी, आईबी और राज्य पुलिस की संयुक्त टीम को पूछताछ यह पता चला कि क्रेग एलन मूर और मुन्नी साह 30 अक्टूबर 2024 को नई दिल्ली के माध्यम से अमेरिका से काठमांडू (नेपाल) पहुंचे थे।

04 नवंबर 2024 को दोनों सोनू कुमार गुप्ता के साथ नेपाल से अनधिकृत रूप से भारत में प्रवेश कर गए और पिछले चार दिनों से यहां रह रहे थे। उनका उद्देश्य भारत में अपने रिश्तेदारों से मिलना और छठ पूजा में शामिल होना बताया गया है हालांकि उनके पास नेपाल का वैध वीजा था लेकिन भारत में अनधिकृत प्रवेश के कारण यह भारत के आव्रजन नियमों का उल्लंघन है। एसएसबी ने उक्त चारों व्यक्तियों का मेडिकल टेस्ट कराया और उन्हें आगे की जांच के लिए जयनगर पुलिस स्टेशन को सौंप दिया।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.