भागलपुर जिले के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के गनगनिया के पास ट्रैक्टर व टोटो में भीषण टक्कर होने पर टोटो सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हों गए. जिसके बाद आनन फानन में ग्रामीणों ने घायल संजय पासवान, गुड़िया देवी, सुमित्रा देवी एवं कुमकुम कुमारी को इलाज के लिए सुल्तानगंज रेफरल अस्पताल लाया गया|
जहाँ डॉक्टर ने गंभीर स्तिथि देख संजय पासवान और गुड़िया देवी को भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया| बताते चले की टोटो सवार संजय पासवान, गुड़िया देवी, सुमित्रा देवी एवं कुमकुम कुमारी सुल्तानगंज विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ने के लिए टोटो से आ रही थी | तभी गंनगनिया के पास ट्रैक्टर और टोटो में भीषण टक्कर होने पर यह हादसा हो गया| इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को मिलने पर घटना स्थल पर पुलिस पहुंचकर ट्रैक्टर और टोटो को जप्त करते हुए घटना की छानबीन में जुट गई है|