पुनपुन। बिहटा सरमेरा एसएच-78 पर मंगलवार देर शाम महाकुम्भ से लौट रही कार में हाइवा ने टक्कर मार दी। इसमें कार सवार एक ही परिवार के चार लोग जख्मी हो गए। सभी भागलपुर के तिलकामांझी के रहने वाले हैं। घायलों में वैभव राज, उनके पिता अमर कुमार, मां पुष्पा देवी और बहन प्रयासी सिंह शामिल है। घटना पुनपुन के मदारपुर मध्य विद्यालय के समीप घटी। लोगों ने कार से सभी को बाहर निकाला और उपचार के लिए पीएमसीएच भेज दिया।