दूसरे की जगह एमबीबीएस परीक्षा दे रहे चार स्कॉलर गिरफ्तार

MBBS arrested

पटना । आर्यभट्ट ज्ञान विवि में दूसरे के बदले एमबीबीएस की परीक्षा देते चार स्कॉलर पकड़े गए हैं। एक आईजीआईएमएस मेडिकल कॉलेज का छात्र है। वहीं दो स्कॉलर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज बेतिया और एक अन्य श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज मुजफ्फरपुर का छात्र है। पकड़े गए छात्रों में अफजल आजाद, अवनीश कुमार, अभिषेक कुमार और विशाल कुमार शामिल हैं।

विश्विविद्यालय परिसर में बने परीक्षा केंद्र में एमबीबीएस थर्ड प्रोफेशनल कोर्स के पार्ट वन और पार्ट टू की परीक्षा शुक्रवार को संचालित की जा रही थी। परीक्षा हॉल में एक छात्र के एडमिट कार्ड के मिलान में गड़बड़ी मिली। इसके बाद चार छात्रों के एडमिट कार्ड की तस्वीर व परीक्षार्थी के चेहरे में अंतर पाया गया। कार्रवाई की जद में वे चारों छात्र भी आएं जिनके बदले स्कॉलर परीक्षा दे रहे थे। इन कुल आठ छात्रों में पांच छात्र गवर्नमेंट कॉलेज बेतिया से जुड़े हैं। देर रात 11 बजे दूसरे की जगह पर परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को जक्कनपुर थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया। थानेदार रितुराज सिंह सभी चारों आरोपितों से पूछताछ करने में जुटे हुये थे। उन्होंने बताया कि इस गिरोह के सरगना सहित अन्य लोगों का पता लगाया जा रहा है। आर्यभट्ट यूनिवर्सिटी प्रबंधन के आवेदन पर जक्कनपुर थाने में केस दर्ज कर लिया गया है।

नकल पर लगेगी रोक वीसी

कुलपति प्रो. शरद कुमार यादव ने कहा कि परीक्षा के दौरान सख्ती के निर्देश दिए गए थे। शुक्रवार को कुछ इनपुट के आधार पर बीच परीक्षा में प्रवेश पत्र और परीक्षार्थी के चेहरे के मिलान किया गया। इसमें चार छात्र दूसरे के बदले परीक्षा देते पकड़े गए। जिन छात्रों को पकड़ा गया है और जिनके बदले ये परीक्षा दे रहे थे सभी पर विवि कार्रवाई करेगा। और किन लोगों की संलिप्तता है, इसकी जांच कराई जा रही है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.