पटना में दर्दनाक सड़क हादसे में चार स्कूली बच्चों की मौत, गुस्साए लोगों ने किया भारी बवाल

IMG 7198 jpegIMG 7198 jpeg

बड़ी खबर राजधानी पटना(PATNA) से आ रही है, जहां एक दर्दनाक हादसे में चार स्कूली बच्चों की मौत हो गई है। तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के वक्त ऑटो में एक दर्जन बच्चे सवार थे, जिसमें से चार की मौत हो गई जबकि चालक और बाकी 8 बच्चे बुरी तरह से घायल हो गए। घटना से गुस्साए लोगों ने भारी बवाल किया है।

दरअसल, पटना के बिहटा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को यह हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि स्कूल की छुट्टी होने के बाद बच्चे ऑटो पर वार होकर वापस घर लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की ऑटो के परखचे उड़ गए। ऑटो सवार बच्चे सड़क पर गिर गए और चार बच्चों की जान चली गई।

हादसे के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने ऑटो में फंसे बच्चों को बाहर निकाला और आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे। गुस्साए लोगों ने ट्रक ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी और एक के बाद एक तीन ट्रकों को आग के हवाले कर दिया।

जानकारी के मुताबिक, सभी मृतक छात्र बिशनपुरा गांव के रहने वाले थे।  ग्रामीणों के मुताबिक ट्रक काफी तेज रफ्तार में थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ। दानापुर डीएसपी समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची है और गुस्साए लोगों को समझाने की कोशिश कर रही है। उधर, इस हादसे के बाद मृतक बच्चों के परिजनों में कोहराम मच गया है।

Related Post
Recent Posts
whatsapp