नवादा में शराब के साथ चार तस्कर गिरफ्तार, पिकअप में तहखाना बनाकर रखी थी शराब

GridArt 20240601 204344925

बिहार के नवादा जिले के उग्रवाद प्रभावित परनाडाबर में पुलिस ने दो वाहनों से लाये जा रही अंग्रेजी शराब बरामद की है. पुलिस ने दोनों गाड़ियाों से चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है. गिरफ्तार सभी शराब तस्कर हिसुआ थाना क्षेत्र के हदसा गांव के रहने वाले हैं. पुलिस के अनुसार कुल 398.10 लीटर शराब बरामद की गयी।

गुप्त सूचना पर कार्रवाई: थानाध्यक्ष रंजन चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड से अकबरपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर की ओर से पिकअप और कार से भारी मात्रा में शराब की खेप परनाडाबर, मेसकौर व सीतामढ़ी के रास्ते हिसुआ थाना क्षेत्र के हदसा गांव की ओर ले जायी जा रही है. सूचना के बाद पुलिस ने छापेमार दल का गठन कर वाहनों की जांच शुरू की।

कार से शराब बरामदः पारकुरहा तिमुहानी के पास सिल्वर रंग की कार की तलाशी ली गयी. डिक्की में रखे 5 कार्टन में 180 एमएल के 220 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. पुलिस ने कार में सवार मनीष कुमार व विपुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से चार मोबाइल फोन जब्त किया गया. पुलिस के अनुसार मनीष और विपुल दोनों सहोदर भाई हैं।

पिकअप में तहखाना बनाकर रखी थी शराबः पुलिस ने बताया कि कार की जांच की जा रही थी कि इसबीच एक पिकअप वाहन भी पहुंचा. उसकी तलाशी ली गयी तो गाड़ी में तहखाने बनाकर छिपाकर रखी शराब बरामद की गयी. शराब की खेप में 500 एमएल की 648 बोतल और 380 एमएल की 46 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद रखी थी. पुलिस ने पिकअप पर सवार आकाश कुमार और राकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.