पुटू सब्जी खाकर हॉस्पिटल पहुंचे 4 ग्रामीण, एक की हालत नाजुक

Putu Vegetable jpg

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पुटू की सब्जी खाने से एक ही परिवार के 4 लोग बीमार पड़ गए हैं. पुटू खाने से सभी उल्टी दस्त से परेशान होने लगे. जिसके बाद हालत बिगड़ने पर सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह मामला हरदी बाजार गांव का है. मिली जानकारी के अनुसार, हरदी बाजार निवासी हरिश्चंद्र मिरी का परिवार शुक्रवार की रात पुटू की सब्जी बनाकर खाया और खाने के बाद परिवार सो रहा था. इसी बीच देर रात करीब 3 बजे परिवार के सदस्यों में अचानक पेट दर्द चालू हो गया.

पेट दर्द चालू होते ही बेचैनी घबराहट होने लगा तबीयत बिगड़ते देख 4 लोगों को तत्काल हरदी बाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जिसमें संगीता बाई मिरी, प्रेमलता मिरी, चंपा बाई मिरी एवं मुकेश कुमार मिरी को भर्ती तीनों गया. डाक्टर और स्टॉफ नर्स के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया. चार लोगों में से एक संगीता बाई की हालत गंभीर है जिसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि जंगली सुवामुंडी नामक पुटू खाने से परिवार के लोग बीमार पड़े हैं. फिलहाल, सभी का इलाज जारी है.

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
Recent Posts