बख्तियारपुर-मोकामा ग्रीनफील्ड सड़क पर दिसंबर से दौड़ेंगे वाहन : बिहार की राजधानी पटना में रह रहे लोगों के लिए खुशखबरी है. अब उन्हें सड़क के रास्ते पटना से बख्तियारपुर होते हुए मोकामा और बेगूसराय सहित उत्तर बिहार के अन्य जिलों में जाने के लिए कोई परेशानी का सामना नहीं करना होगा. बताया जाता है कि बिहार के बख्तियारपुर से मोकामा तक ग्रीन फील्ड नेशनल हाईवे का निर्माण किया जा रहा है. विभाग की माने तो इस रोड पर तेजी से काम चल रहा है और नवंबर दिसंबर तक निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा. अगर सब कुछ ठीक रहा तो दिसंबर महीने से गाड़ियां दौड़ने लगेगी. सूत्रों की मानें तो मार्च महीने तक ही इस रोड के निर्माण कार्य को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था।
एनएचएआई की ओर से 837.09 करोड़ से बख्तियारपुर-मोकामा के बीच 44.60 किमी लंबे फोर लेन का निर्माण किया जा रहा है। इसमें मोकामा-बाढ़ के बीच की लगभग 29 किमी सड़क तैयार है। इस पर लोग आवागमन भी कर रहे हैं। एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि अब तक 70 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। वहीं बाढ़-बख्तियारपुर के बीच लगभग 14 किमी में तेजी से निर्माण कार्य चल रहा है। इस सड़क से राज्य के एक दर्जन जिले के साथ ही गुवाहाटी जाने में लोगों को काफी सुविधा होगी।
बाढ़ से मोकामा के बीच 700 मीटर काम बाकी जानकारी के अनुसार मोकामा से बाढ़ के बीच लगभग 30 किमी लंबी सड़क बनानी है। इसमें से 29 किमी सड़क का निर्माण कर लिया गया है। वहीं लगभग एक किमी में टोल प्लाजा का निर्माण और सड़क पर एजेंसी का कैंप होने के कारण कार्य पूरा नहीं किया जा सका है। यहां पर सड़क बनकर तैयार है, सिर्फ सड़क का कालीकरण और फिनिशिंग कार्य बाकी है।