भागलपुर: बिहार में डेंगू का कहर बरपा है. साल 2023 में जनवरी से अब तक बिहार में डेंगू के मामलों की संख्या 900 के पार चली गई है यानी ये यह बढ़कर 917 हो गई है. पटना और भागलपुर डेंगू का हॉटस्पॉट बना हुआ है. भागलपुर में अब तक डेंगू से चार लोगों की मौत हो गई है।
पटना में डेंगू के बढ़ते मामले को देखते हुए पीएमसीएच में डेंगू मरीजों के लिए 34 बेड की व्यवस्था की गई है. जिसमें 24 बेड टाटा वार्ड में वयस्कों के लिए रिजर्व है जबकि शिशु रोग विभाग में 10 बेड का डेंगू वार्ड बच्चों के लिए तैयार किया गया है. पीएमसीएच में डेंगू के 10 मरीज एडमिट है जिनका इलाज चल रहा है. एनएमसीएच में 12 मरीज, आईजीआईएमएस में 10 मरीज, एम्स में 9 मरीज और विभिन्न प्राइवेट अस्पतालों में 12 मरीज का इलाज चल रहा है।
अभी के समय प्रदेश में सर्वाधिक डेंगू मरीज भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एडमिट हैं, जहां 115 मरीज का इलाज चल रहा है. वहीं पटना में पाटलिपुत्र बांकीपुर, कंकड़बाग, पटना सिटी, फुलवारीशरीफ, कुम्हरार, शास्त्री नगर जैसे इलाके डेंगू के हॉटस्पॉट बने हुए हैं. पटना में बढ़ते डेंगू के मामले को देखते हुए नगर निगम ने सभी अंचलों में स्वास्थ्य पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है।