बांका में TV रिचार्ज करने के दौरान फर्जीवाड़ा, फर्जी लिंक के माध्यम से 3 लाख की ठगी

GridArt 20240106 144302924

देश जैसे-जैसे डिजिटल पेमेंट की ओर बढ़ने लगा है, वैसे ही साइबर क्राइम के ग्राफ में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. अपराधी अब लूट और डकैती जैसी घटनाओं को छोड़कर साइबर फ्रॉड का सहारा ले रहे है. ताजा मामला बिहार के बांका जिले से सामने आया है. जहां एक व्यक्ति से 3 लाख की ठगी की गई है।

फर्जी लिंक भेज पैसे उड़ाए

मिली जानकारी के अनुसार, जिले के एक व्यक्ति के साथ फर्जी लिंक के माध्यम से बैंक अकाउंट से करीब 3 लाख ठगी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है. बताया जा रहा कि ठग गिरोह द्वारा मोबाइल पर लिंक भेज कर उसे डाउनलोड करवाने के बाद अकाउंट से पैसा गायब हो गया. यह फर्जीवाड़ा टीवी रिचार्ज करने के दौरान हुआ।

3 लाख रुपये की ठगी

वहीं, शिकायत दर्ज के बाद साइबर सेल और स्थानीय पुलिस जांच में जुट गई है. शुक्रवार को देर शाम एक व्यक्ति ने फर्जीवाड़ा का शिकायत दर्ज कराया है. पीड़ित रजौन प्रखंड अंतर्गत बरौनी गांव का निवासी है. उसके ही अकाउंट से करीब 3 लाख रुपये की ठगी की गई है।

नेटवर्क प्रॉब्लम का बनाया बहाना

बरौनी गांव निवासी रितेश सिंह ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि वह अपने टीवी का रिचार्ज कर रहा था. नेट बैंकिंग के माध्यम से 1499 का रिचार्ज कर रहा था. इस दौरान पैसा कट गया लेकिन रिचार्ज नहीं हुआ. कुछ देर के बाद फिर कॉल आया और नेटवर्क प्रॉब्लम के कारण आपका रिचार्ज नहीं हो पाया है. आपके मोबाइल नंबर पर एक लिंक भेजे हैं।

मोबाइल हैक कर लिया

रितेश सिंह ने बताया कि उसे एक एप डाउनलोड करा कर उसमें अपना खाता नंबर डालकर चेक करने के लिए कहा. इसके बाद उसका मोबाइल हैक कर लिया गया. जब उसे शक हुआ तो उसने मोबाइल को स्विच ऑफ कर दिया. आधे घंटे बाद जब मोबाइल ऑन किया तो उसके अकाउंट से करीब 3 लाख का निकासी हो चुका था।

“साइबर ठगी का मामला प्रकाश में आया है. मामले को लेकर आवेदन दिया गया है. पीड़ित का कहना है कि टीवी रिचार्ज के दौरान उसके अकाउंट से 3 लाख की ठगी की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.” – मनोज कुमार सिंह, रजौन थानाध्यक्ष

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts