भुवनेश्वर। ओडिशा पुलिस ने सोमवार को कहा कि उसने पीएम के प्रधान सचिव की बेटी और दामाद बनकर लोगों से ठगी करने के आरोप में एक दंपती को गिरफ्तार किया है।
दंपती की पहचान हंसिता अभिलाषा (38) और उसके साथी अनिल कुमार मोहंती के रूप में हुई, जो उसका पति माना जाता है। दोनों पर यह दावा करके लोगों से ठगी करने का आरोप है कि उनके पास प्रभावशाली संबंध हैं। दोनों ने भुवनेश्वर में अमीर व्यापारियों, बिल्डरों को ठगा है।