312 दिव्यांगों को निशुल्क सहायक उपकरण बांटा गया। सैंडिस कंपाउंड में शनिवार को नाथनगर, सबौर और जगदीशपुर प्रखंड के चयनित दिव्यांगजनों को सांसद अजय कुमार मंडल व अन्य ने उपकरण प्रदान किया। इस मौके पर नाथनगर के विधायक अली अशरफ सिद्धिकी, महापौर डॉ. बसुंधरा लाल, उप महापौर डॉ. सलाहउ्ददीन अहसन आदि ने दिव्यांगों को संबोधित भी किया। सांसद ने कहा कि अलग-अलग प्रखंडों में तीन दिसंबर तक उपकरणों का वितरण किया जाएगा।
इसलिए निर्धारित तिथि को शिविर में पहुंच कर उपकरण प्राप्त कर लें। जो अबतक योजना के तहत पंजीकृत नहीं हुए हैं, वे पंजीकरण करवा लें। सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक विकास कुमार ने बताया कि शिविर में 312 लोगों के बीच करीब 35.48 लाख रुपये का 497 निशुल्क सहायक उपकरण का वितरण किया गया। कार्यक्रम में 20 सूत्री उपाध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह, उपाध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव, 20 सूत्री सदस्य गौतम बनर्जी, जिला परिषद सदस्य धनंजय मंडल, वीरेंद्र सिंह, एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) महेश्वर प्रसाद, एल्मिको के सहायक प्रबंधक संदीप कुमार, राजदेव आदि भी मौजूद रहे। रविवार को खरीक प्रखंड कार्यालय के समीप ट्रायसेम भवन में बिहपुर और खरीक प्रखंड के चिह्नित दिव्यांगों को उपकरण दिया जाएगा।