Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार : रेलवे स्टेशनों पर बनेंगे निशुल्क आयुष्मान कार्ड

ByKumar Aditya

अक्टूबर 27, 2024
Aayushman Card scaled

पटना। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि 26 अक्टूबर से 8 नवंबर तक रेलवे स्टेशनों और बस पड़ावों (स्टैंड) पर आयुष्मान कार्ड निशुल्क बनेंगे। प्रत्येक जिले के प्रमुख छठ घाटों और पंचायतों में 4 से 8 नवंबर तक आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए रोज पांच शिविर या स्टॉल लगाए जाएंगे।

रोज हर शिविर में 500 लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने का निर्देश जिलों को दिया गया है। उन्होंने यह बात शनिवार को पटना रेलवे स्टेशन पर आयुष्मान भारत जागरूकता स्टॉल के उद्घाटन के दौरान कही। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के लिए लाभुकों को जागरूक किया जा रहा है। छठपर्व के दौरान लोग बाहर से गांव आते हैं। इसलिए पटना जंक्शन, राजेंद्र नगर टर्मिनल, पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन, दानापुर रेलवे स्टेशन, बैरिया बस स्टैंड पर जागरूकता स्टॉल लगाकर आयुष्मान कार्ड बनेगा।