भागलपुर : टीम वी केयर एवं जय प्रभा मेदांता सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल,पटना द्वारा कल से तीन दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच एवं परामर्श शिविर का आयोजन भागलपुर में विभिन्न स्थान सैंडिस कंपाउंड,चंपानगर,परबत्ती,अलीगंज,कलबगंज,माणिक सरकार पर आयोजित किया जा रहा है।
अध्यक्ष नीतेश चौबे ने सभी भागलपुरवासियों से निवेदन है कि कल से तीन दिवसीय आयोजित इस निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच एवं परामर्श शिविर में आने का आग्रह किया ।