फ्रेंच कपल ने आगरा में हिंदू रीति-रिवाज से की शादी, दुल्हन दूल्हे से 8 वर्ष बढ़ी, पढ़े दोनों की प्रेम कहानी

GridArt 20231227 143922658

सनातन धर्म से प्रभावित फ्रांस के रहने वाले एक युगल ने उत्तर प्रदेश के आगरा में आकर हिंदू रीति रिवाज के अनुसार विवाह किया और सात जन्मों तक साथ निभाने की कसम खाई। फ्रांस के इस जोड़े की पहचान इसकेंदर (21) और बसमा (29) के रूप में हुई है।

इसकेंदर ने बसमा की मांग भरी

इसकेंदर ने बसमा की मांग भरी और उन्हें मंगल सूत्र पहनाया और अग्नि कुंड के सात फेरे लिए। प्रत्येक फेरे पर पढ़े जाने वाले श्लोक का अर्थ उन्होंने अपनी भाषा में समझा। इसकेंदर और बसमा का कहना है कि भारतीय संस्कृति के बारे में उन्होंने पहले ही पढ़ा था और यहां आने के बाद उन्होंने एक सकारात्मक ऊर्जा महसूस की.

उन्होंने बताया कि हमारी यह इच्छा थी कि हम भारत में जा कर दोबारा शादी करें। उन्होंने बताया कि जब हमने इंटरनेट पर सर्च किया तो समझ आया कि दोबारा शादी के लिए आगरा से अच्छा कोई शहर नहीं हो सकता है। उन्होंने बताया कि आगरा में ही शाहजहां ने अपनी पत्नी के लिए ताजमहल बनवाया था, जो मोहब्बत की सबसे सुंदर निशानी है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.