सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ का शुक्रवार को अंतिम कार्य दिवस, आखिरी दिन भी 45 केस की सुनवाई की

CJI chandrachud

चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ 10 नवंबर 2024 को रिटायर हो रहे हैं। हालांकि उससे पहले 8 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट में उनका आखिरी वर्किंग डे था। आखिरी दिन भी उन्होंने 45 केस की सुनवाई की। ऐसे में उनके अंतिम कार्य दिवस पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में परंपरा के मुताबिक सेरेमोनियल बेंच बैठी। चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली इस सेरेमोनियल बेंच में मौजूदा और अगले मुख्य न्यायाधीश साथ में बैठकर कुछ मामलों की सुनवाई करते हैं।

इस सेरेमोनियल बेंच के समक्ष अटॉर्नी जनरल आर वेंकटरमणी ने कहा कि उन्हें बहुत कुछ कहना है, लेकिन अचानक पता चलता है कि एक शून्य हो गया है। उन्होंने कहा कि हाल ही में ब्राजील में एक सम्मेलन के खत्म होने के बाद हर कोई डांस करने लगा। अगर मैं चीफ जस्टिस के रिटायरमेंट के मौके पर सभी डांस करने के लिए कहूं तो ज्यादातर लोग मेरा समर्थन करेंगे।

इस मौके पर सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने चीफ जस्टिस को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी विदाई हमारे लिए दुखद है। आपने खुद को एक महान पिता का महान पुत्र सिद्ध किया है। मेहता ने कहा कि आपके दोनों बेटे कभी यह नहीं जान पाएंगे कि उन्होंने क्या हासिल किया और हमने क्या खोया। उन्होंने कहा कि सरकार ने कई मुकदमे जीते और कई मामले में सफलता नहीं मिली लेकिन इस बात की संतुष्टि है कि आपने हमारी पूरी बातें धैर्य के साथ सुनी।

इस मौके पर जस्टिस संजीव खन्ना ने हल्के-फुलके अंदाज में कहा कि चीफ जस्टिस समोसा काफी पसंद करते हैं। उन्होंने कहा कि चीफ जस्टिस को दुनिया के कई जज उनके लुक की वजह से उन्हें काफी पसंद करते हैं। जस्टिस खन्ना के ये कहने के बाद कोर्ट रूम में हंसी का फव्वारा छूट पड़ा। इस मौके पर वरिष्ठ वकील और सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कपिल सिब्बल ने कहा कि चीफ जस्टिस एक असाधारण पिता के असाधारण पुत्र हैं। आपका हमेशा मुस्कुराता हुआ चेहरा सबके लिए अनुकरणीय होगा।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.