निर्मली (सुपौल)। किशोर से रूम पार्टनर का मोबाइल टूटा तो उसने दोस्तों के साथ मिलकर किशोर का अपहरण कर लिया और 50 हजार की फिरौती किशोर के पिता से मांगी। हालांकि पुलिस ने किशोर को बरामद कर एक युवक को हिरासत में ले लिया। किशोर के पिता ने निर्मली थाने में मामला दर्ज कराया है।
निर्मली प्रखंड के एक गांव के 15 वर्षीय किशोर को उसके दो दोस्त सहित तीन अन्य युवकों ने फोन कर निर्मली में सिनेमा हॉल के पास बुलाया। रविवार की शाम 5.30 बजे उसके दोस्त ने किशोर के पिता को फोन कर 30 हजार रुपये लेकर नरही चौक बुलाया और। पैसे नहीं देने पर बेटे की हत्या की धमकी दी। फिर रात 9.15 बजे फरौती की रकम बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दी और पिता को नेपाल बॉर्डर पर बुलाया।
पीड़ित पिता ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर किशोर को बरामद कर लिया।