रोहतास (बिहार):
शादी की खुशियां मातम में बदल गईं जब रोहतास जिले में एक भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की जान चली गई। सोमवार देर रात एक तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल सवार तीन दोस्तों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा रामनगर मंदिर के पास हुआ।
शादी में शरीक होने निकले थे तीनों दोस्त
जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक मंतोष कुमार (20), भुअर कुमार (18) और सज्जन कुमार (22) अपने गांव मुजानु से रामनगर एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। सभी एक ही बाइक पर सवार थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी।
कार चालक फरार, पुलिस को शक सरकारी वाहन पर
नोखा थाना प्रभारी दिनेश मालाकार ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। हालांकि, पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और संदेह जताया जा रहा है कि यह वाहन किसी सरकारी अधिकारी का है।
पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव, जांच जारी
पुलिस ने तीनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया है। साथ ही, मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। एसएचओ ने बताया कि कार के मालिक की पहचान करने और चालक की गिरफ्तारी के लिए तफ्तीश तेज कर दी गई है।
गांव में पसरा मातम
एक साथ तीन युवाओं की दर्दनाक मौत से मुजानु गांव में मातम पसरा हुआ है। गांव के लोग स्तब्ध हैं कि शादी में शरीक होने निकले युवा ऐसे कभी नहीं लौटेंगे। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।