इंस्टाग्राम पर दोस्ती युवती को पड़ी भारी, जंगल ले जाकर युवक ने किया दुष्कर्म
इंटरनेट युग में सामने आकर आंखें चार करने की आवश्यकता नहीं पड़ती, अब शोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हाय हेलो कर ही रिश्ते की शुरुआत होने लगी है। ये हाय हेलो आज कई जिंदगियां बर्बाद कर रही है। इसी का ताजा उदाहरण है की शादी का झांसा देकर दुष्कर्म जैसे कृत्य अंजाम दिए जा हैं। ऐसा ही एक मामला का खुलासा छत्तीसगढ़ के कोरबा पुलिस द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया गया।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि प्रार्थीया व आरोपी की दोस्ती इस्ट्राग्राम में हुई और दोनो के बीच इस्ट्राग्राम में बातचीत होने लगी और दोस्ती हो गई। और आरोपी पीड़िता को अपने प्रेमजाल में फसाकर कई बार मिलने बुलाया और दिनांक 07.05.2023 को प्रार्थीया को उसके गृह ग्राम छोड़ने जाते समय कुछ पीलाकर लबेद के जंगल में बलात्कार किया। और जब पीड़िता विवाह करने के लिए आरोपी को बोला तो पहले विवाह करने से इंकार किया।
फिर पीड़िता द्वारा आरोपी के घर जाकर दबाव बनाया। तो आरोपी 01 महिने के अंदर विवाह करने की बात किया और बाद में मुकर गया। रिपोर्ट पर धारा 376 भादवि का प्रथम सुचना पत्र दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। । इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक कोरबा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा के निर्देषन में एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा के मार्गदर्षन में निरीक्षक युवराज तिवारी, सउनि अनिल खाण्डे, आर 52 नितेश तिवारी, आर. 103 विरेन्द्र अनंत, आर. 558 कौशल महिलांगे, आर 463 नरेश टाण्डेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.