गाजियाबाद के इंदिरापुरम में अभय खंड में स्थित मिठाई की दुकान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक ग्राहक को दुकान पर हंगामा करते दिखाया गया है, हंगामे की वजह परेशान करने वाली है और आपको भी हैरान परेशान कर सकती है. दरअसल, इस दुकान पर समोसा खाने आए तीन लोगों में से एक के समोसे में मेंढक की टांग पाई गई. जिसके बाद इन लोगों ने दुकान पर जमकर बवाल काटा.
समोसे में निकली मेंढक की टांग
दरअसल, वायरल वीडियो में जो आपको शख्स दिख रहा है वो न्याय खंड क्षेत्र के रहने वाले अमन शर्मा हैं, जो अपने कुछ दोस्तों के साथ अभय खंड स्थित मिठाई शॉप पर समोसा खाने पहुंचे थे. इस दौरान वो कुछ समोसे भी अपने दोस्तों के साथ वहां से पैक करा कर ले गए थे. जब उन्होंने समोसा खोला तो उनके होश फाख्ता हो गए. क्योंकि समोसे में मेंढक की टांग पड़ी हुई थी. जिसके बाद वो समोसे को उसी हालत में लेकर दुकान पर पहुंचे और वहां हंगामा शुरू कर दिया. देखते ही देखते दुकान पर लोग इकट्ठे हो गए, लेकिन दुकानदार के पास जवाब के नाम पर कुछ नहीं था.
गलती से गिर गया होगा, बोला दुकानदार
दुकान पर हंगामे के दौरान लोगों ने 100 नंबर डायल कर पुलिस को भी इसकी शिकायत दी. जिस पर दुकानदार कहने लगा कि यह सब गलती से हो गया होगा. इस पर एक शख्स ने कहा कि समोसे में मेंढक की टांग है, मसाले में जरूर पूरा मेंढक गिरा होगा. क्या तू खाएगा इस समोसे को. इसके बाद पुलिस के आने तक वहां हंगामा चलता रहा.
मौके से न समोसा मिला न शिकायत, बोले खाद्य सुरक्षा अधिकारी
मौके पर पहुंचे खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह का कहना है कि उन्हें वह समोसा नहीं मिला, जिसमें मेंढक की टांग निकलने का आरोप लगाया गया है. न शिकायत कर्ता उनके सामने आया और न ही कोई लिखित शिकायत दी गई. समोसे का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है जिसकी रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जाएगी. उधर एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि शांति भंग के आरोप में दुकानदार रामकेश का चालान भी किया गया है.