पटना: I.N.D.I.A गठबंधन के दरकने के कयास लगाए जाते ही सियासत गरमाने लगी है। अब विरोधी दलों द्वारा I.N.D.I.A गठबंधन पर तीखे प्रहार किए जाने लगे हैं। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में एक-दूसरे के खिलाफ उम्मीदवार उतारे जाने पर तीखा तंज कसा है।
हम संरक्षक जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है कि ये INDI गठबंधन है कि घमण्डी गठबंधन? पहले तो पूरे देश में घूम-घूम कर झूठी एकता का परिचय दिया, अब भारत के हर राज्य में एक-दूसरे के खिलाफ उम्मीदवार उतार रहे हैं। बडे बुजुर्गों ने ठीक ही कहा है कि ”मेंढक सिर्फ टर्र-टर्र कर सकते हैं, एक जगह इकठ्ठा नहीं रह सकते।” #Frog_Alliance।
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव की पार्टी समाजवादी पार्टी के बाद अब नीतीश कुमार की जेडीयू ने भी प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है, जिसके बाद सियासी पंडितों द्वारा ये कयास लगाए जाने लगे हैं कि I.N.D.I.A गठबंधन में “ऑल इज नॉट वेल”।