1 अप्रैल से पटना से बख्तियारपुर जाने का सफर होगा महंगा! बढ़ जाएंगे दाम; जेब से देने होंगे अधिक पैसे

IMG 2772IMG 2772

दो दिन बाद यानि पहली अप्रैल से पटना-बख्तियारपुर लेन पर दीदारगंज टोल प्लाजा से गुजरने वाले छोटे-बड़े वाहनों को पहले की तुलना में अधिक टोल टैक्स देना होगा। इसकी जानकारी पटना- बख्तियारपुर टोल प्लाजा के प्रबंधक प्रभाकर सिंह ने दी। उन्होंने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा लिए गए इन निर्णय का अनुपालन एक अप्रैल की मध्य रात्रि से किया जाएगा।

दरअसल, राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 30 पर 181.3 किलोमीटर लंबी चार लेन सड़क पर यह टोल टैक्स वृद्धि लागू की जा रही है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के आदेशों के तहत टोल में 3 से 3.5 प्रतिशत की वृद्धि की गई है, जिसका प्रभाव सभी प्रकार के वाहनों पर पड़ेगा। अब इस मार्ग से गुजरने वाले छोटे-बड़े वाहनों को दीदारगंज स्थित टोल प्लाजा पर पहले की अपेक्षा तीन से साढ़े तीन प्रतिशत अधिक टोल टैक्स का भुगतान करना होगा।

वहीं,इस टोल के 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वालों को गैर व्यवसायिक वाहनों की आवाजाही के लिए 350 रुपए का मासिक भुगतान करना होगा। इसके लिए एक बार में ही राशि का भुगतान कर मासिक पास बनाया जाता है। पटना बख्तियारपुर टोल प्लाजा के प्रबंधक प्रभाकर सिंह ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा लिए गए इन निर्णय का अनुपालन करना हमारा काम है।

टोल प्लाजा के प्रबंधक प्रभाकर सिंह ने बताया कि सभी तरह के सरकारी वाहन, सेना के वाहन, एंबुलेंस, शव वाहन, पुलिस वाहन, डाक विभाग के वाहन आदि को बिना टैक्स दिए टोल पार करने की अनुमति है। पटना बख्तियारपुर टोल प्लाजा पर पटना से जाने और आने के मार्ग में चौबीस घंटे एंबुलेंस सेवा, दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाने के लिए क्रेन की सुविधा, पेयजल व्यवस्था, सार्वजनिक शौचालय, प्राथमिक चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध है।

Related Post
whatsapp