आज यानि कि 1 दिसंबर 2024 से दिसंबर महीने की शुरुआत हो चुकी है और इस महीने के पहले दिन कई महत्वपूर्ण बदलाव हो रहे हैं जिनका सीधा असर आम लोगों की जेब पर पड़ेगा। इन बदलावों में एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव, क्रेडिट कार्ड नियम, बैंकिंग, टेलिकॉम सेवाएं और फ्री आधार अपडेट शामिल हैं। आइए जानते हैं इन बदलावों के बारे में विस्तार से:
1. एसबीआई क्रेडिट कार्ड का बड़ा फैसला
देश के सबसे बड़े बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने क्रेडिट कार्ड उपभोक्ताओं को एक बड़ा झटका दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार SBI अब से उसके क्रेडिट कार्ड्स पर डिजिटल गेमिंग प्लेटफॉर्म या मर्चेंट से संबंधित ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट्स नहीं देगा। यानी अब जो ग्राहक इन प्लेटफॉर्म्स पर खरीदारी करेंगे उन्हें कोई रिवॉर्ड पॉइंट्स नहीं मिलेंगे।
2. एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के रिवॉर्ड पॉइंट सिस्टम में बदलाव
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक 22 दिसंबर से अपने इक्सिगो एयू क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड पॉइंट सिस्टम में बदलाव करने जा रहा है। इस बदलाव के तहत, शिक्षा, सरकारी सेवाएं, किराया या बीबीपीएस लेनदेन पर अब कोई रिवॉर्ड पॉइंट नहीं मिलेगा। इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय व्यय पर मिलने वाले रिवॉर्ड पॉइंट्स भी समाप्त कर दिए जाएंगे। वहीं बैंक 23 दिसंबर से जीरो प्रतिशत विदेशी मुद्रा मार्कअप लागू करेगा।
3. एक्सिस बैंक में बदलाव
एक्सिस बैंक 20 दिसंबर से अपने क्रेडिट कार्ड्स पर फीस और चार्जेज में बदलाव करेगा। इनमें प्रमुख बदलाव इस प्रकार होंगे:
- वित्त शुल्क: 3.6% से बढ़ाकर 3.75% प्रति माह किया जाएगा।
- चेक वापसी का शुल्क: 450 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया जाएगा।
- नकद भुगतान शुल्क: 100 रुपये से बढ़ाकर 175 रुपये कर दिया जाएगा।
4. दिसंबर में 17 दिन बैंकों में छुट्टी
रिजर्व बैंक ने दिसंबर 2024 के लिए बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी की है। इस महीने कुल 17 दिन बैंकों में छुट्टियां रहेंगी। अगर आपको बैंक कामकाज से जुड़ी कोई महत्वपूर्ण कार्यवाही करनी है तो पहले छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर लें।
5. LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव
सरकार हर महीने की पहली तारीख को कमर्शियल और रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती है। अक्टूबर में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 48 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी जबकि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था। दिसंबर में भी गैस की कीमतों में बदलाव हो सकता है।
6. नए ट्रेसेबिलिटी नियम लागू
ट्राई (TRAI) ने स्कैम और फिशिंग रोकने के लिए नए ट्रेसेबिलिटी नियमों को लागू किया है। इसके तहत अब ओटीपी और कमर्शियल मैसेज के लिए ट्रैकिंग सिस्टम को और सख्त किया जाएगा। ये नियम पहले 1 नवंबर से लागू होने थे लेकिन अब इनकी समय सीमा बढ़ा दी गई है।
7. फ्री आधार अपडेट का आखिरी मौका
अगर आप अपने आधार कार्ड में फोटो, नाम, पता, जेंडर जैसी डिटेल्स अपडेट करना चाहते हैं तो आपके पास 14 दिसंबर तक इसका फ्री अपडेट कराने का मौका है। इसके बाद आपको आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए शुल्क देना होगा। अपडेट करने के लिए आपको माय आधार पोर्टल पर जाना होगा और जरूरी दस्तावेज जैसे वोटर आईडी, राशन कार्ड, एड्रेस प्रूफ, पासपोर्ट आदि की जरूरत पड़ेगी।
8. मालदीव यात्रा महंगी
इस महीने से मालदीव की यात्रा भी महंगी हो जाएगी। अब इकोनॉमी क्लास के यात्रियों को 30 डॉलर (2532 रुपये) की जगह 50 डॉलर (4220 रुपये) शुल्क देना होगा। वहीं बिजनेस क्लास के यात्रियों को 60 डॉलर (5064 रुपये) की जगह 120 डॉलर (10129 रुपये) देने होंगे। प्रथम श्रेणी के यात्रियों के लिए भी शुल्क बढ़कर 240 डॉलर (20257 रुपये) हो जाएगा।
अंत में कह सकतें हैं कि इन सभी बदलावों का सीधा असर आम आदमी के खर्चों पर पड़ेगा। ऐसे में इन बदलावों से जुड़ी जानकारी को ध्यान से जानना और समझना जरूरी है।