EntertainmentTrending

Elvish Yadav से Carry Minati तक, विवादों में फंसे चुके हैं ये जाने-माने यूट्यूबर्स; जानें किस पर क्या लगा आरोप?

हाल में ‘ओटीटी बिग बॉस 2’ (OTT Bigg Boss 2) जीतने वाले और जाने-माने यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) पर जहरीले सांपों की तस्करी और गैर कानूनी रूप से रेव पार्टी आयोजित करने के आरोप में केस दर्ज किया गया हैं। हालांकि, इस न्यूज ने एल्विश के फैंस को हैरान कर दिया है। बिग बॉस में एल्विश की वाइल्डकार्ड एंट्री से लेकर ‘सिस्टम हिला देंगे’ देने वाले डायलॉग तक, यूट्यूबर ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। ऐसे में एल्विश पर लगे आरोपों ने उनके फैंस को ये सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या वो सच में ऐसा कर सकते हैं?

हालांकि, यह कोई पहला मामला नहीं है जब कोई यूट्यूबर विवादों में घिरता नजर आ रहा है। इससे पहले भी कई जाने-माने यूट्यूबर्स का नाम कई तरह के विवादों में सामने आ चुका है, जिनके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं। इस लिस्ट में एल्विश यादव (Elvish Yadav) के अलावा कई बड़े कंटेंट क्रिएटर्स का नाम शामिल है।

https://www.instagram.com/carryminati/?utm_source=ig_embed&ig_rid=aec34180-7a5f-4da3-9736-418eb6b64ea1&ig_mid=D19B78F5-C4A5-422F-8AD7-1E35D5742590

Carry Minati

इस लिस्ट में एल्विश यादव के बाद जिसका नाम लिस्ट में दूसरे नंबर पर आता है वो है अजेय नागर (Ajeya Nagar) उर्फ कैरी मिनाती का आता है। कैरी मिनाती यूट्यूब पर अक्सर रोस्ट वीडियो बनाते थे, जिनको खूब पसंद किया जाता था। हालांकि, कैरी पर वीडियो में गाली-गलौज से लेकर महिलाओं पर अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लग चुके हैं।

https://www.instagram.com/true.words72/?utm_source=ig_embed&ig_rid=1b68fde2-b1ca-4f08-b927-a82dc8939e6b&ig_mid=8F0B7F85-AC4D-489B-9B7A-048E440F9342

Khan Sir

इस लिस्ट में कैरी मिनाती (Carry Minati) के बाद यूट्यूब के सबसे ज्यादा चर्चित कंटेंट क्रिएटर खान सर का नाम आता है। वो एक टीचर हैं, जिनका कोचिंग सेंटर बिहार ते पटना में है। कोरोना महामारी के दौरान उन्होंने यूट्यूब के जरिए छात्राओं के लिए क्लासेस देनी शुरू की थी, जिसको आप करोड़ों की संख्या में छात्र और फैंस फॉलो करते हैं। खान सर पर छात्रों द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़काने का आरोप लगा था।

https://www.instagram.com/kashmirstudentalerts/?utm_source=ig_embed&ig_rid=15b3d446-b66a-4f8d-a93e-8856ea0eae85&ig_mid=9C157275-6B8C-4177-B2AA-D96888BEEA7E

Kashmir Ghati

कश्मीर घाटी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। वो अपने यूट्यूब चैनल पर कश्मीर और बाकी जगहों से जुड़े हुई ब्लॉग्स साझा करते हैं। हालांकि, ये कंटेंट क्रिएटर भी विवादों में फंस चुके हैं। यूट्यूबर फैसल वानी ने बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को लेकर एक विवादित वीडियो जारी किया था।

https://www.instagram.com/bobbykataria_official/?utm_source=ig_embed&ig_rid=23f5ae6d-6fb2-48c3-b0f1-80a5af7460c1&ig_mid=D5F96736-F751-4D92-9E1C-7BB2D3B60DA9

Bobby Kataria

इसके अलावा इस लिस्ट में यूट्यूबर बॉबी कटारिया का नाम भी शामिल है, जिनके ऊपर ट्रैफिक रुकवाकर सड़क पर शराब पीने का आरोप लगा था, जब उनकी इस हरकत पर विवाद बढ़ा तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी। (YouTubers Embroiled in Controversy)


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Sumit ZaaDav

Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी