1 फरवरी से मिडिल क्लास की जेब पर होगा सीधा असर, LPG के दाम से UPI तक देश में लागू होंगे ये 5 बड़े बदलाव

LPG Gas CylinderLPG Gas Cylinder

देश में 1 फरवरी को वित्तीय मंत्री निर्मलासीतारमण द्वारा बजट पेश किया जाएगा। इस बजट से लोगों को काफी उम्मीदें हैं। बजट के साथ देश में 5 रुल्स बदल जाएंगे, जिनका सीधा असर लोगों की जेब पर होगा। आइए जानते हैं इन बदलावों के बारे में-

PunjabKesariPunjabKesari

LPG सिलेंडर की कीमतें-

हर महीने की पहली तारीख को ऑयल मार्केटिंग कंपनियां LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती हैं और नए रेट जारी करती हैं। इसका असर घरों की रसोई से लेकर रेस्टोरेंट्स और दूसरे व्यापारों पर भी पड़ता है। 1 फरवरी को भी कंपनियां नए LPG रेट्स जारी कर सकती हैं। पिछले कुछ महीनों में, 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतें कई बार बदली हैं, लेकिन 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें स्थिर रही हैं। ऐसे में लोग बजट के समय बदलाव की उम्मीद कर रहे हैं और घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में राहत की उम्मीद है।

PunjabKesariPunjabKesari

ATF के दाम-

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ के बीच हवाई किराए में तेजी से बढ़ोतरी हुई और सरकार और DGCA को हस्तक्षेप करना पड़ा। 1 फरवरी से होने वाले बदलावों में दूसरा बदलाव इसी से जुड़ा है। दरअसल, ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हवाई ईंधन यानी एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में भी बदलाव करती हैं। पिछले कुछ महीनों में ATF के दाम घटे हैं, और इस बार भी ऐसी ही उम्मीद जताई जा रही है। ATF की कीमत में बदलाव हवाई यात्रा करने वालों के खर्च को बढ़ा या घटा सकता है।

UPI ट्रांजेक्शन से जुड़ा नया नियम-

भारत में UPI यानी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस से जुड़ा नया नियम 1 फरवरी से लागू हो रहा है। इस नियम के तहत Paytm, PhonePe और Google Pay जैसी ऐप्स का इस्तेमाल करके लाखों लोग यूपीआई का उपयोग करते हैं। अब नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने UPI ट्रांजैक्शन आईडी बनाने का तरीका स्टैंडर्डाइज्ड करने की घोषणा की है। इसका मतलब है कि अगर UPI ट्रांजैक्शन आईडी में कोई स्पेशल कैरेक्टर इस्तेमाल किया गया, तो उन ऐप्स से पेमेंट नहीं हो पाएगा और ट्रांजैक्शन कैंसिल कर दिया जाएगा। अब केवल अल्फान्यूमेरिक (अक्षर और नंबर) कैरेक्टर्स से बनी आईडी ही वैलिड मानी जाएगी। उदाहरण के लिए, एक वैलिड ट्रांजैक्शन आईडी कुछ इस तरह दिखेगी: upi1234567890abc12345।

Maruti की कार खरीदना महंगा-

भारत की प्रमुख कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने 1 फरवरी से अपनी कारों की कीमतों में 32,500 रुपये तक का इजाफा करने का फैसला किया है। यह बढ़ोतरी बढ़ती लागत के कारण की गई है। जिन कार मॉडलों की कीमतों में बदलाव होगा, उनमें ऑल्टो K10, एस-प्रेसो, सेलेरियो, वैगन आर, स्विफ्ट, डिजायर, ब्रेजा, अर्टिगा, इग्निस, बलेनो, सियाज, XL6, फ्रोंक्स, इनविक्टो, जिम्नी और ग्रैंड विटारा शामिल हैं। इसका मतलब है कि अब मारुति की कार खरीदने पर आपको और ज्यादा खर्च करना होगा।

 बैंकिंग नियम-

1 फरवरी 2025 से कोटक महिंद्रा बैंक ने अपनी कुछ सेवाओं और फीस में बदलाव की घोषणा की है। इनमें सबसे बड़ा बदलाव एटीएम ट्रांजेक्शन की फ्री लिमिट में कटौती और दूसरी बैंकिंग सेवाओं के शुल्क में बढ़ोतरी हो सकती है। इसका मतलब है कि अगर आप कोटक महिंद्रा बैंक के ग्राहक हैं, तो इन बदलावों का सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा।

whatsapp